Home > टेक्नोलॉजी > हैप्पी इंजीनियर्स डे

हैप्पी इंजीनियर्स डे

()
1,348

4 साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे, एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है, ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग के छात्र कहते हैं।

वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है , लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए ।

आज के वक्त में दुनियाँ के हर क्षेत्र में इंजीनियर का नाम हैं. दुनियाँ की प्रगति में इंजीनियर का हाथ हैं फिर चाहे वो कोई भी फील्ड हो । तकनीकी ज्ञान के बढ़ने के साथ ही किसी भी देश का विकास होता हैं, जिससे समाज के दृष्टिकोण में भी बदलाव आता हैं। इस तरह पिछले दशक की तुलना में इस दशक में दुनियाँ का विकास बहुत तेजी से हुआ इसका श्रेय दुनियाँ के इंजीनियर को जाता हैं।
इसके उदहारण के लिये अगर हम अपने हाथ में रखे स्मार्ट फोन को ही देखे और पीछे मुड़कर इसके इतिहास को याद करे, तो हमें होने वाले बदलावों का अहसास हो जाता हैं। अभी से लगभग 15 वर्ष पहले एक टेलीफोन की जगह लोगो के हाथों में मोबाइल फोन आये थे, जिसमे वो कॉल और एस एम एस के जरिये अपनों के और भी करीब हो गये, वहीँ कुछ वक्त बीतने पर यह मोबाइल फोन, स्मार्ट फ़ोन में बदल गया। कल तक अपने करीब आये थे, आज दुनियाँ मुट्ठी में आ गई। अपनों से बात करने से लेकर बिल भरना, शॉपिंग करना, बैंक के काम आदि कई काम एक स्मार्ट फोन के जरिये संभव हो पाये. और ऐसे परिवर्तन हर कुछ मिनिट में बदलकर और बेहतर रूप लेते जा रहे हैं, इस तरह के विकास का श्रेय इंंजीनियर्स को जाता हैं।
यह तो केवल एक उदाहरण था। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ इंजीनियर ने अपने करतब दिखाये हैं और दुनियाँ को एक जगह पर बैठ- बैठे आसमान तक की सैर करवाई हैं।

इंजीनियरिंग डे भारत में हर साल इंजीनियरिंग समुदाय द्वारा 15 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिन भारतीय अभियंता भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्ववेवराय के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वह मैसूर में कृष्णा राजा सागर बांध के निर्माण के साथ-साथ हैदराबाद शहर के लिए बाढ़ संरक्षण प्रणाली के मुख्य डिजाइनर के निर्माण के लिए मुख्य अभियंता जिम्मेदार थे। यह दिन भारत के पूर्व प्रतिष्ठित अभियंता के रूप में उच्च सम्मान में आयोजित किया जाता है।

इंजीनियर्स डे अनमोल वचन

  • एक अच्छा इंजीनियर वही हैं जो किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप दे पाये.
  • जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजीनियर बन सकता हैं.
  • बचपन में जो खिलोने को तोड़कर खुश होता हैं असल में वही बड़ा होकर इंजीनियर बन सकता हैं.
  • जो सेशनल मार्क्स की परवाह नहीं करते अंत में वही अच्छे इंजीनियर बनते हैं.
  • जो मिड टर्म में कॉलेज आना भूल जाये वही सफल इंजीनियर कहलाता हैं.
  • किताबो के ज्ञान को खटमल की तरह चूस लेने से कोई इंजीनियर नहीं बनता.
  • इंजीनियर सफलता से नहीं असफलता से बनता हैं.
  • जो चल कर उपर जाता हैं और गिरता हुआ निचे आता हैं लेकिन फिर मुस्कुराता हुआ दौड़कर उपर जाता हैं असल में वही शिखर पर अपना घर बनाता हैं.
  • हर इंसान इंजीनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.

भारत हो या दुनिया कोई ओर देश सभी के मजबूत विकास में इंजीनियर्स का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है I
दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे, हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

You may also like
स्टीफन हॉकिंग जिन्होंने मौत को मात दे दी
बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है?
मन की बात – पीएम मोदी ने क्यों किया इन ऐप्स का जिक्र
असफलता बर्बादी नहीं बल्कि एक विकल्प है – एलोन मस्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!