Home > टेक्नोलॉजी > बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है?

बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है?

()
1,776

नशा इसमे ख़ूब है,पर ये नही है कोई Wine ! लोग कहते हैं इसे डिजिटल करेंसी,नाम है इसका Bitcoin !!

बिटकॉइन एक अंतर्राष्ट्रीय ओपन पेमेंट नेटवर्क है, इस ओपन पेमेंट नेटवर्क के माध्यम से पैसो का लेन-देन किया जाता है, इसके अतिरिक्त में इसमें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते है | बिटकॉइन आज के समय में चर्चा का विषय बना हुआ है | यह ओपन सोर्स होने के कारण इसे कोई भी यूज़ कर सकता है |

बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है ?

बिटकॉइन एक डिजिटल करन्सी या फिर वर्चुअल करन्सी है, इसे एक डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है | यह एक अंतर्राष्ट्रीय ओपन पेमेंट नेटवर्क है, इसलिए इसका प्रयोग किसी के द्वारा भी किया जा सकता है | इसमें वर्चुअल करन्सी का अर्थ है, कि इसका प्रयोग सब जगह पर किया जा सकता है, परन्तु इसे छुआ या देखा नहीं जा सकता, इसे आप एक तरह का प्वाइंट के रूप में समझ सकते है, जिसे बाद में हम अपने देश की मुद्रा के अनुसार परिवर्तित कर सकते है |

एक बिटकॉइन की कीमत

बिटकॉइन की कीमत परिवर्तित होती रहती है, इसकी कीमत लगभग Rs 67712.20 रूपये होती है, इसलिए लोग इसमें इन्वेस्ट करते है |

बिटकॉइन का प्रयोग

1.बिटकॉइन का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते है |

2.बिटकॉइन का उपयोग आप विश्व में कही पर भी किसी को पैसे भेजने के लिए कर सकते है या प्राप्त कर सकते है |

3.बिटकॉइन का उपयोग आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है |

4.बिटकॉइन का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है |

5.आप बिटकॉइन को खरीद तथा बेच भी सकते है |

Crypto Quotes in Hindi 

बहुत से लोगों को लगता है,
क्रिप्टो करेंसी गलत है, अवैध है !
तो ज़रा गूगल तो करिये जनाब,
यह अब भारत मे भी वैध है !!

गर आपको डर है, ऑनलाइन धोखाधड़ी का,
और नही पड़ रहा बिल्कुल भी चैन !
अपनाओ क्रिप्टोकरेंसी, यूज़ करो ब्लॉकचैन !!

सुनिए ज़रा एक बात,
ऐसे मत मचाइए बवाल !
पढ़िए समझिए कि बिटकॉइन क्या है,
फिर करिये इसका इस्तेमाल !!

जान लो एक बेहतरीन फैक्ट,2010 तक Bitcoin शब्द था बिल्कुल अनसुना !आया इसका अस्तित्व दुनिया के सामने,जब Hanyecz ने Bitcoin से Pizza चुना !!

गर खरीदना है Bitcoin,
और करना है चीयर !
तो आवश्यक है इसके लिए,
Exchange या Peer to Peer !!

डिजिटल करेंसी की,
एक बाढ़ सी आ रही है !
देखते ही देखते अब ये,
भारत मे भी छा रही है !!

भविष्य के लिए डिजिटल करेंसी में,
एक नई करेंसी पाई गई है !
जी हां .. Libra Crypto,
फेसबुक द्वारा लायी गयी है !!

ब्लॉकचैन क्रिप्टोकरेंसी का दिल है,
इससे डेटा हैक करना बहुत मुश्किल है !
पर ध्यान रहे इसकी Private Key कभी नही खोना है,
वरना Funds हो जाएंगे खत्म, फिर रोना ही रोना है !!

बिटकॉइन में किसी थर्ड पार्टी का,
कोई हस्तक्षेप नही होता !
समझ कर करो इसको Use,
फिर इससे ज़्यादा कुछ सेफ नही होता !!

आपको लग रहा होगा कि,
Digital Currency बकवास है, लोग ठग रहे हैं !
तो मैं आपको बता दूँ, ये एकदम लीगल है,
अब विश्वभर में इसके ATM लग रहे हैं !!

अभी से इसको जान लो,
और फिर जल्द अपनाओ !
आने वाला युग क्रिप्टोकरेंसी का है,
कर लो इकट्ठा जितना कर पाओ !!

हो सकता है आपके लिए,
यह अनुभव अभी नया है !
पर यकीन मानिए,
क्रिप्टोकरेंसी का युग बस आ ही गया है !!

एक युग आएगा,
सब सौदा होगा ऑनलाइन !
अभी तो बस शुरुआत है,
बेहद काम आएगा बिटकॉइन !!

Source:

https://kaiseinhindi.com/bitcoin-kya-hai/

https://kaiseinhindi.com/bitcoin-kya-hai/

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

You may also like
स्टीफन हॉकिंग जिन्होंने मौत को मात दे दी
हैप्पी इंजीनियर्स डे
मन की बात – पीएम मोदी ने क्यों किया इन ऐप्स का जिक्र
असफलता बर्बादी नहीं बल्कि एक विकल्प है – एलोन मस्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!