Home > जीवनी > असफलता बर्बादी नहीं बल्कि एक विकल्प है – एलोन मस्क

असफलता बर्बादी नहीं बल्कि एक विकल्प है – एलोन मस्क

()
1,628

एलोन मस्क(ELON MUSK) उस शख्स का नाम है जो असफलता को बर्बादी नहीं एक विकल्प मानता है. जो केवल और केवल अपने दम पर, दुनिया के कुछ अहम् प्रभवशाली व्यक्तित्व में शामिल है.एलोन मस्क जैसे महान व्यक्तित्व सदियों में विरले एकाध ही पैदा होते हैं.


एलोन मस्क की जीवनी हमें प्रेरणा देती है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में स्वाध्याय के दम पर भी जीवन के महान लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है


बाद में महज 24 वर्ष की अवस्था में एलोन मस्क स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस और एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी को छोड़कर इंटरनेट, रिन्यूएबल एनर्जी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी व्यावसायिक आकांक्षाओं की प्रतिपूर्ति में लग गए |
उन्होंने अपने जीवन में कभी भी चुनौतियों से हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं से सबक लेते हुए अपनी असफलताओं को अपने भविष्य की सफलताओं की सीढ़ियां बनाते गए |

एलोन मस्क Elon Musk एक Self learned प्रोग्रामर हैं और स्वाध्याय से बने एक रॉकेट साइंटिस्ट Rocket Scientist भी हैं |


ELON MUSK का उद्यमी जीवन
इनकी सभी खोज और आविष्कारों का मुख्य उद्देश्य इस धरती पर इंसान के अस्तित्व को बनाए रखने की दिशा में कदम बढ़ाना है. इन्होंने एक से बढ़कर एक कंपनियों की स्थापना की है, जिसमें zip2, X.com, PayPal, spaceX, Hyper loop, Tesla Motors प्रमुख है | एलोन मस्क ने सोलर सिटी की स्थापना की जहां इनका उद्देश्य सस्टेनेबल एनर्जी का उत्पादन करना है और वही टेस्ला मोटर्स/Tesla Motors के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों का आविष्कार एवं उत्पादन कर सस्टेनेबल एनर्जी को कंज्यूम करना है.


उद्यमी जीवन की चुनौतियाँ एवं सफलताएं
1999 में एलोन मस्क Elon Musk ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ x.com नामक ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं तथा ईमेल पेमेंट की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी की स्थापना की . 1 साल बाद कंपनी का विलय कॉन्फ़िनिटी confinity नाम के कंपनी से हो गया जिसके पास PayPal नाम की मनी ट्रांसफर सर्विस थी. बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर PayPal कर दिया गया और मनी ट्रांसफर के ऊपर पूरा ध्यान दिया गया .
2000 में एलोन मस्क Elon Musk ने PayPal कंपनी के CTO के पद से त्याग पत्र दे दिया, हालांकि वह इसके बोर्ड में बने रहे. 2002 में ebay ने PayPal का अधिग्रहण 1.5 बिलियन डॉलर में कर लिया जिसमें से 165 मिलियन एलोन मस्क Elon Musk को अपने हिस्से के रूप में प्राप्त हुआ.


स्पेसएक्स Space-X की स्थापना
PayPal, से जब Elon Musk को सीटीओ(CTO) के पद से बाहर कर दिया गया, उसी दरम्यान Elon Musk ने सपना देखा था मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने का. जब Elon Musk की बात पहले से स्थापित अंतरिक्ष उड्डयन से संबंधित कंपनियों से नहीं बनी तब उन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं स्वयं भी ऐसी ही एक कंपनी बना लूँ जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट इक्विपमेंट्स और अन्य चीजें भेजने में सक्षम हो. फिर Elon Musk ने स्पेसएक्स (Space-X) नामक कंपनी की स्थापना की ,वहां कुछ शुरुआती असफलताओं के बाद Reusable रॉकेट बनाने में सफलता प्राप्त की.


अपनी कई शुरुआती असफलताओं बाद इनकी कंपनी SPACE-X आज नासा NASA सहित अन्य अंतरिक्ष एजेंसी को भी अपनी सुविधाएं दे रहा है, और उनके कार्गो(CARGO) सैटेलाइट(SATELLITE) और इक्यूपमेंट(EQUIPMENT) को अंतरिक्ष में पहुंचाने में मदद कर रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

You may also like
स्टीफन हॉकिंग जिन्होंने मौत को मात दे दी
सफलता का गुरु मंत्र – उड़ना है तो गिरना सीख लो
हैप्पी इंजीनियर्स डे
जीवन मे नियम और अनुशासन का महत्व

Leave a Reply

error: Content is protected !!